तिलाबनी कोलियरी में उपद्रवियों ने जमकर मचाया उत्पात, सुरक्षा कर्मियों कि पिटाई

single balaji

पश्चिम बर्दवान जिले के पांडवेश्वर के तिलाबनी कोलियरी में करीब 25 से 30 उपद्रवियों के एक समूह ने जमकर हंगामा किया और पूरे कोलियरी परिसर में तोड़फोड़ की l ईसीएल के सुरक्षा गार्ड और निजी सुरक्षा गार्ड को एक कमरे में बंद कर दिया, जिसके बाद कई सामान लेकर भाग गये, येसा ही कहा सुरक्षा कर्मियों ने l पुलिस मौके पर पहुंची और तफ्तीस में जुट गई है l सुरक्षा कर्मियों ने पिटाई करने का भी आरोप लगाया l

ghanty

Leave a comment