पश्चिम बर्दवान जिले के पांडवेश्वर के तिलाबनी कोलियरी में करीब 25 से 30 उपद्रवियों के एक समूह ने जमकर हंगामा किया और पूरे कोलियरी परिसर में तोड़फोड़ की l ईसीएल के सुरक्षा गार्ड और निजी सुरक्षा गार्ड को एक कमरे में बंद कर दिया, जिसके बाद कई सामान लेकर भाग गये, येसा ही कहा सुरक्षा कर्मियों ने l पुलिस मौके पर पहुंची और तफ्तीस में जुट गई है l सुरक्षा कर्मियों ने पिटाई करने का भी आरोप लगाया l