• nagaland state lotteries dear

तिलाबनी कोलियरी में उपद्रवियों ने जमकर मचाया उत्पात, सुरक्षा कर्मियों कि पिटाई

पश्चिम बर्दवान जिले के पांडवेश्वर के तिलाबनी कोलियरी में करीब 25 से 30 उपद्रवियों के एक समूह ने जमकर हंगामा किया और पूरे कोलियरी परिसर में तोड़फोड़ की l ईसीएल के सुरक्षा गार्ड और निजी सुरक्षा गार्ड को एक कमरे में बंद कर दिया, जिसके बाद कई सामान लेकर भाग गये, येसा ही कहा सुरक्षा कर्मियों ने l पुलिस मौके पर पहुंची और तफ्तीस में जुट गई है l सुरक्षा कर्मियों ने पिटाई करने का भी आरोप लगाया l

ghanty

Leave a comment