City Today News

monika, grorius, rishi

पश्चिम बर्दवान एकता वेलफेयर सोसाइटी का कुल्टी विधानसभा में 6 विभिन्न स्थानों पर ठंडा जल वितरण

IMG 20240507 WA0076

कुल्टी : पूरे शिल्पांचल का तापमान 44 से 45 डिग्री सेल्सियस तक जा रहा है। जिसके बढ़ती तपिश से आने जाने वाले राहंगीरों को गर्मी के कारण काफी परेशानी हो रही है। इन राहांगीरों को थोड़ी ठंडक मिले। वे अपने प्यास को बुझा सके। इसके लिए पश्चिम बर्दवान एकता वेलफेयर सोसाइटी ने पूरे कुल्टी विधानसभा में 6 विभिन्न स्थानों पर ठंडा जल वितरण शिविर का आयोजन करने का निर्णय लिया है। इसके तहत सोमवार को जीटी रोड के सतईसा मोड़ के समीप ठंडा जल वितरण शिविर का उद्घाटन किया गया तो वहीं दूसरी ओर मंगलवार को संकतोड़िया बाजार में ठंडा जल वितरण शिविर का उद्घाटन किया गया। इस शिविर का उद्घाटन परबेलिया ग्रुप के अभिकर्ता केएसपी कैरों ने किया। इस मौके पर प्रबंधक के के प्रसाद, कार्मिक प्रबंधक चिन्मय सेनापति, एनजीओ संस्था के अध्यक्षा परी देवी, सचिव राहुल कुमार नोनिया, समाजसेवी सह पूर्व पार्षद रोहित नोनियां, आठ नंबर बोरो के अध्यक्ष रविलाल टुडू, 58 नंबर वार्ड के पार्षद संजय नोनिया, 104 नंबर वार्ड के पार्षद अंजन मंडल, पार्षद तारकनाथ धीवर, महिला नेत्री अनीता सिंह, पूर्व पार्षद पप्पू सिंह, पूर्व मेयर परिषद सदस्य मीर हाशिम, चंदन आचार्य, सुजीत कुमार सिंह, विनोद साव, धर्मवीर नोनिया, मनोज नोनिया, सुशील कुमार नोनियां, शिखा मंडल, पूर्व पार्षद विनोद यादव, नियामतपुर चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के सचिव गुरविंदर सिंह, पूर्व पार्षद पूर्व चेयरमैन विमान आचार्य आदि उपस्थित थे।

City Today News

ghanty
monika and rishi

Leave a comment