इसबार आसनसोल स्टेशन दिखेगा चिनाकुड़ी 1/2 पीट कोलियरी में l इसबार चिनाकुड़ी 1/2 पीट कोलियरी कि दुर्गा पूजा 44वां वर्ष मना रहा है जिसके तहत पूजा पंडाल आसनसोल स्टेशन बनाया गया है l यह पाण्डेलंका आकर्षक रूप देखते ही बनेगा क्योंकि यंहा स्टेशन के बाहरी रूप ही नहीं अंदर प्लेटफार्म और ट्रैन सभी कुछ दर्शाया गया है l लगभग 17 लाख बजट है इस पूजा का l यह पंडाल और मूर्ति का निर्माण पाण्डेश्वर के कारीगरों द्वारा किया जा रहा है l यह पूजा कोलयरी के लोगों द्वारा ही किया जाता है l यंहा पंडाल निर्माण युद्धस्तर पर किया जा रहा है l कारीगर के हाथों कि काला अब से ही दिखने लगी है l क्लब के सेक्रेटरी ने इस पूजा कि जानकारी देते हुए बताया कि हमलोग आपसे कोलयारी कर्मी और आस पास के लोगों से चांदा इकठा कर के इस पूजा का आयोजन करते है l