तिराट से रानीगंज जाने वाली पुल ध्वस्त, अवगमन ठप

unitel
single balaji

रानीगंज के तिराट पंचायत में हराभंगा से रानीगंज जाने वाली सड़क पर बने पुल के ध्वस्त हो जाने से स्कूली छात्र-छात्राओं से लेकर दैनिक यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है l जिसे लेकर स्थानीय लोगों ने विरोध जताया l स्थानीय सूत्रों के मुताबिक भारी बारिश के कारण यह पुल टूटा गया l अब इन इलाके के लोगों को उस पार जाने आने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है l इसलिए उन्होंने प्रशासन से शीघ्र मरम्मत कराने या नये पुल की मांग की है l प्रशासन ने शीघ्र मरम्मत का वादा किया है l

ghanty

Leave a comment