रानीगंज के तिराट पंचायत में हराभंगा से रानीगंज जाने वाली सड़क पर बने पुल के ध्वस्त हो जाने से स्कूली छात्र-छात्राओं से लेकर दैनिक यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है l जिसे लेकर स्थानीय लोगों ने विरोध जताया l स्थानीय सूत्रों के मुताबिक भारी बारिश के कारण यह पुल टूटा गया l अब इन इलाके के लोगों को उस पार जाने आने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है l इसलिए उन्होंने प्रशासन से शीघ्र मरम्मत कराने या नये पुल की मांग की है l प्रशासन ने शीघ्र मरम्मत का वादा किया है l