City Today News

हॉकर का शव पाये जाने के बाद पार्षद गौरव गुप्ता के नेतृत्व में नार्थ थाना का घेराव

IMG 20240304 150301

आसनसोल : आसनसोल नॉर्थ थाना के रेलपार, प्लेटफार्म नंबर 7 से सटे इलाके में एक हॉकर की रक्तरंजित लाश सुबह पाई गई थी जिसका नाम सोनू अंसारी है। वह पुराना स्टेशन का रहनेवाला था l उसकी लाश पाये जाने से स्थानीय बी जे पी पार्षद गौरव गुप्ता के नेतृत्व में नार्थ थाने का घेराव किया गया।

IMG 20240228 WA0163 28

यहां बी जे पी ने आसनसोल में बढ़ रहे आपराधिक मामलों को लेकर पुलिस को घेरा। गौरव ने कहा कि शहर में अपराधी बेलगाम हो गए हैं l दिन पर दिन अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है l

IMG 20240228 WA0116 23

क्योंकि एडीसीपी आज तक एक भी हत्या के मामले में हत्यारों को गिरफ्तार कर नहीं कर पाई है जिससे अपराधी सरेआम अपराध हत्या कर रहे हैं । रेलपार अंचल में नशाखोरी बढ़ती जा रही है l जगह जगह शाम होते ही खाली जगहों पर लोगों को नशा करते देखना आम हो गया है l

IMG 20240304 150312

और पुलिस बल मूकदर्शक बना रहता है l इसलिए आज थाना घेराव कर रहे हैं। जल्द से जल्द हॉकर के हत्यारों को पकड़ना होगा नहीं तो बृहद आंदोलन किया जायेगा l

City Today News

ghanty
monika and rishi

Leave a comment