भारतीय जनता पार्टी चुनाव समिति के दो दिनों के मैराथन बैठक के बाद शनिवार की शाम 6:00 भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने 195 उम्मीदवारों की नाम की घोषणा की। जिसमें असम के 11,छत्तीसगढ़ के 11,दमन दिव का 1, दिल्ली का 5, गोवा का 1,गुजरात का 15,जम्मू एवं कश्मीर का 2,झारखंड का 14 केरल का 12,मध्य प्रदेश का 24,राजस्थान का 15,तेलंगाना का 9,त्रिपुरा का 1,उत्तराखंड का 3,उत्तर प्रदेश का 51 और पश्चिम बंगाल के 20 उम्मीदवारों का नाम शामिल है। विनोद तावड़े ने बताया कि इस सूची में 34 केंद्रीय एवं राज्य मंत्रियों को टिकट दिया गया है।
दो पूर्व मुख्यमंत्री का भी नाम शामिल है। उन्होंने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष को भी टिकट दिया गया है। तावड़े ने बताया कि 195 उम्मीदवारों में 28 महिला, 47 युवा चेहरा, 27 अनुसूचित जाति, 18 अनुसूचित जनजाति और 57 अन्य पिछड़ी जातियों को टिकट दिया गया है। पश्चिम बंगाल से जिन 20 उम्मीदवारों की घोषणा की गई है।उसकी सूची निम्नलिखित है।