City Today News

monika, grorius, rishi

मौसम का कहर, आसनसोल का पारा 40° पंहुचा, लोग परेशान

IMG 20240404 WA0023

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक अप्रैल से जून के बीच गर्मी का सितम चरम पर रहने वाला है। और इसकी झलक आसनसोल में फिलहाल आप देख रहे हैं l गुरुवार को आसनसोल का तापमान 40° डिग्री सेल्सियस पंहुच गया l सुबह के 8 बजे ही घर के बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है l
बंगाल के उत्तर में वर्षा और दक्षिण में आग। दक्षिण बंगाल के विभिन्न जिलों में आज से लू चल रही है l पश्चिमी जिलों में लू का अलर्ट जारी किया गया है l गंगीय पश्चिम बंगाल में गर्म और असुविधाजनक मौसम। शुष्क एवं गरम मौसम, गर्मी बढ़ेगी ऐसा मौसम विभाग ने कहा है l फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं दिख रही है l हालांकि सप्ताहांत में राज्य में तूफान और बारिश की आशंका है l आज गुरुवार को उत्तर बंगाल के दो पहाड़ी जिलों में बारिश की संभावना है l इन इलाको में कल से बारिश हो सकती है l शनिवार को उत्तर बंगाल के जिलों में फिर बारिश होगी l शनिवार और रविवार को दक्षिण बंगाल के कुछ जिलों में छिटपुट गरज के साथ छींटे पड़ने की भी संभावना है l पश्चिमी जिले – बांकुड़ा, पुरुलिया, पश्चिम बर्दवान और पश्चिम मेदनीपुर व्यावहारिक रूप से आग की चपेट में होंगे। कोलकाता में गर्म और असुविधाजनक मौसम। दिन का तापमान बढ़ेगा. कोलकाता में आज गुरुवार को न्यूनतम तापमान 27.7 डिग्री सेल्सियस है l सामान्य तापमान से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक l हवा में सापेक्षिक आर्द्रता 23 से 94 प्रतिशत है।

IMG 20240404 WA0025


आसनसोल शहर का हाल बेहाल हो रखा है l सड़के 10 बजते हि सुनसान हो जा रही है l जगह जगह लोगों को शीतल पेयजल, सरबत, लस्सी, ईख का रसपान करते देखा जा रहा है l फिलहाल गर्मी से बचने का ये हि एक उपाय है l ज्यादा परेशानी सड़को किनारे दुकान लगानेवाले, ट्रैफिक पुलिस, स्कूली बच्चे, दिन दिहाड़ी श्रमिकों को हो रही है l हालांकि शनि रविवार को हलकी बारिश कि संभावना है लेकिन गर्मी अभी जून जुलाई तक तड़पायेगी l इसलिए अपने सेहत का ख्याल रखे, जरुरी तो हि घर से बाहर निकले l

City Today News

ghanty
monika and rishi

Leave a comment