City Today News

monika, grorius, rishi

पश्चिम बर्धमान जिला एआईएमआईएम कमेटी द्वारा रमज़ान महीने के अवसर पर दावत-ए-इफ्तार का आयोजन

IMG 20240404 WA0004

पश्चिम बंगाल एआईएमआईएम के प्रदेश नेता और पश्चिम बर्धमान जिला एआईएमआईएम कमेटी के अध्यक्ष दानिश अज़ीज़ के नेतृत्व में बुधवार शाम पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्धमान जिला एआईएमआईएम कमेटी द्वारा आसनसोल उत्तर विधानसभा के बाबूतलाब, रेलपार, जे मैरिज हॉल में रमज़ान महीने के अवसर पर भव्य दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया गया l जहां जिला के कई गणमान्य नेता और समाजसेवी मौजूद रहे।

IMG 20240404 WA0005


इस कार्यक्रम को सफल बनाने में एआईएमआईएमइन के अनेक नेताओं ने प्रमुख भूमिका निभाई है l यँहा मोहम्मद एजाज अहमद, मोहम्मद शाहिद मंसूर, शबाज़ अंसारी, मोहम्मद इरफान, आतिफ मलिक, सरवर इफ्तिखार, शोरत आलम, अनवर हुसैन, नदीम अख्तर, शाहनवाज आलम, आदि उपस्थित थे l

City Today News

ghanty
monika and rishi

Leave a comment