पश्चिम बंगाल एआईएमआईएम के प्रदेश नेता और पश्चिम बर्धमान जिला एआईएमआईएम कमेटी के अध्यक्ष दानिश अज़ीज़ के नेतृत्व में बुधवार शाम पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्धमान जिला एआईएमआईएम कमेटी द्वारा आसनसोल उत्तर विधानसभा के बाबूतलाब, रेलपार, जे मैरिज हॉल में रमज़ान महीने के अवसर पर भव्य दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया गया l जहां जिला के कई गणमान्य नेता और समाजसेवी मौजूद रहे।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में एआईएमआईएमइन के अनेक नेताओं ने प्रमुख भूमिका निभाई है l यँहा मोहम्मद एजाज अहमद, मोहम्मद शाहिद मंसूर, शबाज़ अंसारी, मोहम्मद इरफान, आतिफ मलिक, सरवर इफ्तिखार, शोरत आलम, अनवर हुसैन, नदीम अख्तर, शाहनवाज आलम, आदि उपस्थित थे l