तीन महीने से नहीं हुई सफाई, निवासियों का नगर निगम पर फूटा गुस्सा

आसनसोल: विवेकानंद सरणी स्थित नवा अनन्या कॉम्प्लेक्स के निवासियों ने रविवार को कचरा साफ न होने के विरोध में सड़क पर पेड़-पौधे, झाड़-झंखाड़ और कचरा फेंककर आग लगा दी। नाराज निवासियों का कहना है कि आसनसोल नगर निगम की सफाई टीम पूरे साल में सिर्फ एक बार सफाई करती है।

निवासियों का गुस्से की वजह

प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि दुर्गा पूजा के समय सफाई की मांग की गई थी, लेकिन तीन महीने बीतने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। गुस्साए लोगों का कहना है कि वे नियमित टैक्स देते हैं, फिर भी उन्हें बुनियादी सुविधाएं तक नहीं मिलतीं।

रविवार को गुस्साए निवासियों ने सड़क पर झाड़-झंखाड़ फेंककर उसे आग के हवाले कर दिया और सड़क जाम कर विरोध जताया।

Screenshot 2024 12 15 143143

हंगामा और झड़प

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद स्थानीय काउंसलर और बरो चेयरमैन अनिमेष दास भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लेने लगे। इसी बीच नवा अनन्या कॉम्प्लेक्स सोसाइटी के सचिव प्रोसेनजीत पोइतांडी के साथ काउंसलर समर्थकों की बहस शुरू हो गई।

प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि अनिमेष दास के एक समर्थक ने प्रोसेनजीत पोइतांडी को धक्का दे दिया, जिसके बाद मामला गर्मा गया और दोनों पक्षों में हाथापाई शुरू हो गई। स्थिति बिगड़ते देख बड़ी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और हालात पर काबू पाया।

काउंसलर की पहल और मेयर का आश्वासन

हंगामे के बाद काउंसलर अनिमेष दास ने खुद मौके पर खड़े रहकर कचरा सफाई का इंतजाम करवाया। वहीं, आसनसोल के मेयर बिधान उपाध्याय ने कहा, “मामले की जांच कर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।”

हालांकि घटना के बाद इलाके में काफी तनावपूर्ण माहौल था, लेकिन अब स्थिति नियंत्रण में है।

ghanty

Leave a comment