City Today News

monika, grorius, rishi

मेयर ने जनता से की अपील, पानी बर्बाद ना करें, गहराता जा रहा जल संकट

IMG 20240424 140249

आसनसोल नगर निगम के मासिक बोर्ड बैठक का आयोजन बुधवार को नगर निगम सभागार में किया गया l यह बैठक चेयरमैन अमरनाथ चट्टोपाध्याय के अध्यक्षता में की गई l यहां मुख्य रूप से मेयर विधान उपाध्याय, उपमेयर वसीम उल हक, अभिजीत घटक सहित प्रायः सभी वार्डों के पार्षद उपस्थित थे l बैठाक में जल संकट का मुद्दा छाया रहा l प्रायः सभी पार्षदों की एक ही शिकायत थी कि लोगों की जलापूर्ति नहीं हो पा रही है l बैठक के बारे में जानकारी देते हुए मेयर विधान उपाध्याय ने कहा कि गर्मी का आलम यह है कि, सभी नदी तलाव सूख गए हैं l घर के कुएं भी सूख रहे हैं l हैंड पंप से भी जल सही से नहीं निकल रहा है l जिससे लोगों में पानी की समस्या बढ़ती जा रही है l यहां तक नदियों के पानी सूख रहे हैं आने वाले समय में जल का संकट गहराता जायेगा l

IMG 20240424 140304

इसे लेकर सभी पार्षदों को निर्देश दिया गया है कि वह अपने क्षेत्र में निगरानी रखें ताकि कोई गैर कानूनी तरीके मोटर लगा कर पानी ना टाने l कई जगह पर देखा जाता है कि पानी नालो में व्यर्थ ही बहता रहता हैं l ऐसे नालों पर लॉक लगाया जाये l इसके अलावा मेयर विधान उपाध्याय ने आसनसोल नगर निगम अंतर्गत पड़ने वाले सभी क्षेत्र के नागरिकों से अपील की है कि, वह बिना किसी कारण पानी व्यर्थ में ना गिराए, आपके ही इस क्षेत्र में ऐसे कई जगह है जहां लोग पानी के लिए तरस रहे हैं l

City Today News

ghanty
monika and rishi

Leave a comment