City Today News

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी के स्थापना दिवस पर पश्चिम बर्दवान एआईएमआईएम जिला के नेताओं ने रानीगंज दरगाह शरीफ में चादर चढ़ाये

IMG 20240302 WA0093

शनिवार को ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी के स्थापना दिवस के गौरवशाली अवसर पर पश्चिम बर्धमान जिले के एआईएमआईएम जिला अध्यक्ष दानिश अजीज, जिले के एआईएमआईएम नेताओं और प्रतिनिधियों के साथ रानीगंज दरगाह शरीफ गए और हज़रत गौश-ए-बंगला बाबा के दरगाह पर चादर पोशी कि l

IMG 20240228 WA0163 13


पश्चिम बर्धमान जिला में एआईएमआईएम पार्टी के विकास के लिए प्रार्थना की। दानिस ने कहा कि हम अपनी पार्टी सुप्रीमो बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी के लिए भी प्रार्थना किये है l

IMG 20240228 WA0139 11

प्रतिनिधियों की उपस्थिति :-

अधिवक्ता मेराज आलम (एआईएमआईएम जिला कानूनी सलाहकार)
सरवर इफ्तेखार (उपाध्यक्ष जिला एआईएमआईएम )
अनवर हुसैन (वरिष्ठ जिला नेता एआईएमआईएम)
नदीम अख्तर (जिला कार्यकारी अध्यक्ष एआईएमआईएम )
सनाउल्लाह खान (रानीगंज विधानसभा एआईएमआईएम नेता)
आतिफ मलिक (जिला एआईएमआईएम कार्यकारी अध्यक्ष)
शाहिद मंसूर (युवा नेता जिला एआईएमआईएम )

कई और प्रतिनिधि और नेता वहां मौजूद थे l

City Today News

ghanty
monika and rishi

Leave a comment