City Today News

कंक्रीट मिक्सर मशीन के चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत, ब्रिज निर्माण कार्य कछुआ चाल से होने पर स्थानीय लोगों में आक्रोश।

IMG 20240311 172750

आसनसोल दक्षिण थाना अंतर्गत मनोज सिनेमा हॉल के समीप रेलवे फाटक पर बन रह निर्माणाधीन ब्रिज के लिए कंक्रीट मिक्सर बनाने वाली मशीन गाड़ी की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान टीला बांध निवासी सूरज रविदास के रूप में हुई। इस घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सूरज रविदास फुटपाथ पर सोया हुआ था। इसी दौरान कंक्रीट मिक्सर गाड़ी रिवर्स कर रही थी। इस समय सूरज रविदास गाड़ी के चक्के के चपेट में आ गया। जिसके कारण वह बुरी तरह कुचला गया। घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना आसनसोल दक्षिण फाड़ी पुलिस को दी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम हेतु आसनसोल जिला अस्पताल भेजा। एक प्रत्यक्षदर्शी स्थानीय निवासी ने बताया कि कुमारपुर रेलवे फाटक पर ब्रिज निर्माण का कार्य लगभग 10 वर्षों से चल रहा है। जिसके कारण यहां के स्थानीय लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। आए दिन यहां छोटा-मोटा दुर्घटना होते रहती है। पता नहीं ब्रिज का निर्माण कार्य कब खत्म होगा। जब तक ब्रिज का निर्माण कार्य खत्म नहीं होगा। तब तक स्थानीय लोगों को कठिनाइयां झेलनी पड़ेगी। इस पर कोई सरकार ध्यान नहीं दे रही है।

City Today News

ghanty

Leave a comment