• nagaland state lotteries dear

कब होगा चुनाव से ज्यादा लोग जानना चाह रहे, कौन होगा भाजपा का प्रत्याशी ?

bjp puts winnability above background while choosing lok sabha candidates

जैसा कि सिटी टुडे न्यूज़ ने पहले ही कहा था कि आसनसोल में भाजपा प्रत्याशी के लिए करना पड़ेगा इंतजार, बुधवार बीजेपी की दूसरी लिस्ट भी जारी हो गई। इस सूची में बंगाल के एक भी सीट से किसी प्रत्याशी की घोषणा नहीं की गई है l वहीं जैसे जैसे दिन बीत रहा है, लोगों की उत्सुकता बढ़ती जा रही है l हालांकि अभी तक चुनाव की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन चुनाव की तारीख से ज्यादा लोगों में भाजपा के उम्मीदवार का नाम जानने की उत्सुकता ज्यादा देखी जा रही है l उत्सुकता के साथ यहां के भाजपाइयों के साथ स्थानीय लोगों द्वारा भी बाहरी की जगह किसी स्थानीय उम्मीदवार की मांग की जा रही है। खबरों की मानें तो बी जे पी का उच्च नेतृत्व भी स्थानीय भूमि पुत्र के बारे में ही विचार कर रहा है। किन्तु स्थानीय स्तर पर जो गुटबाज़ी है, उसे लेकर स्थानीय नेता को उम्मीदवार बनाने से डर भी रही है l राजनीतिक पंडितों का मानना था कि पिछले उपचुनाव में हार का इतना ज्यादा वोटों का अंतर, भाजपा की अंदरुनी गुटबाज़ी के कारण ही था। शायद इसीलिए उच्च नेतृत्व, लोकल नेता को चांस देने से डर रही है l

IMG 20230410 WA0000

ऐसे तो विभिन्न मीडिया चैनल में प्रसारित खबरों को देखने से पता चल रहा है कि पूर्व मेयर सह पाण्डेश्वर के पूर्व विधायक जीतेन्द्र तिवारी की ज्यादा डिमांड है। उन्होंने मेयर रहते आसनसोल के लिए जो कार्य किया है, उसे लोग भूले नहीं है। उनकी पकड़ पूरे 7 बिधानसभा क्षेत्र पर है। आसनसोल लोकसभा में शायद वे ही एकमात्र बीजेपी के ऐसे नेता हैं जिन्हें सातों विधानसभा के लोग पहचानते होंगे l इसका एक कारण ये भी रहा हैँ कि वे आसनसोल के मेयर रहे, वहीं दूसरी छोर पर स्थित पाण्डेश्वर के विधायक । इसके साथ जमीनी तौर पर कार्य करने के कारण वे लोगों के बीच अपनी पहचान बनाये हुए हैं l यदि स्थानीय नेता को टिकट मिलता है, तो जीतेन्द्र पहली पंक्ति में नज़र आते है, फिर भी उच्च नेतृत्व गुटबाज़ी को देखते हुए शायद रिस्क ना लेना चाहे, इसलिए ख़बर ये भी आ रही है कि पार्टी दुर्गापुर लोकसभा के सांसद एस एस अहुवालिया को आसनसोल से उतार सकती है और दुर्गापुर से अग्निमित्रा पॉल का नाम सामने आ रहा है। ऐसे में आसनसोल से प्रत्याशी घोषित हुए पवन सिंह ने भी ट्वीट किया है कि वो चुनाव लड़ेंगे, किन्तु कहां से, यह अभी स्पष्ट नहीं है l आसनसोल दुर्गापुर सीट से टीएमसी ने स्टार, शत्रुघ्न सिन्हा और कीर्ति आज़ाद, को उतार कर फील्डिंग तो सजा दी है। अब देखना है इन 2 लोकसभाओं से बीजेपी किसे बैटिंग करने भेजती है l कौन कीर्ति के बाल पर चौक्का-छक्का लगाएगा या बोल्ड हो जायेगा ? कौन बिहारी बाबू से टकराएगा ? बिहारी बाबू को कराएगा खामोश या खुद खामोश हो जायेगा ? ये तो आने वाला वक़्त ही बताएगा। तब तक के लिए करें इंतजार, नज़र रखें सिटी टुडे पर l

ghanty

Leave a comment