
बराकर के एक उद्योगपति के घर आज आयकर विभाग द्वारा छापेमारी की ख़बर है।
आसनसोल लोकसभा की कुल्टी विधानसभा के अंतर्गत बराकर हनुमान चढ़ाई स्थित उद्योगपति गोपाल सिंघल के घर पर आज सुबह आयकर विभाग की छापेमारी होने की ख़बर है l गुरुवार सुबह से ही उद्योगपति गोपाल सिंघल के घर का मेन गेट बंद है और बाहर कई गाड़ियां खड़ी हैं। उद्योगपति गोपाल सिंघल के कई कारखाने हैं l

यह इनकम टैक्स की रूटीन चेकिंग भी हो सकती है। फिलहाल उद्योगपति गोपाल सिंघल के घर आयकर अधिकारी क्यों आये हैं और क्या क्या बरामद हुआ है इसकी जानकारी नहीं मिली है।