City Today News

नोनिया नदी में सुबह सुबह तैरता मिला शव, इलाके में खलबली

IMG 20240314 105120

गुरुवार सुबह सुबह अपने कार्यों से नोनिया नदी ब्रिज से गुजर रहे लोगों की नजर नीचे नदी पर गई तो लोग चौंक गए। लोगों ने देखा कि एक व्यक्ति का शव नदी में तैर रहा है। ख़बर फ़ैलते ही लोगों की भीड़ जुटने लगी। घटना से पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई l घटना की ख़बर पा कर मौके पर पुलिस पहुंची है और शव को बाहर निकालने की कवायद में जुट गई। फिलहाल व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी है।

City Today News

ghanty

Leave a comment