आसनसोल : आसनसोल नॉर्थ थाना के रेलपार, प्लेटफार्म नंबर 7 से सटे इलाके में एक हॉकर की रक्तरंजित लाश सुबह पाई गई थी जिसका नाम सोनू अंसारी है। वह पुराना स्टेशन का रहनेवाला था l उसकी लाश पाये जाने से स्थानीय बी जे पी पार्षद गौरव गुप्ता के नेतृत्व में नार्थ थाने का घेराव किया गया।
यहां बी जे पी ने आसनसोल में बढ़ रहे आपराधिक मामलों को लेकर पुलिस को घेरा। गौरव ने कहा कि शहर में अपराधी बेलगाम हो गए हैं l दिन पर दिन अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है l
क्योंकि एडीसीपी आज तक एक भी हत्या के मामले में हत्यारों को गिरफ्तार कर नहीं कर पाई है जिससे अपराधी सरेआम अपराध हत्या कर रहे हैं । रेलपार अंचल में नशाखोरी बढ़ती जा रही है l जगह जगह शाम होते ही खाली जगहों पर लोगों को नशा करते देखना आम हो गया है l
और पुलिस बल मूकदर्शक बना रहता है l इसलिए आज थाना घेराव कर रहे हैं। जल्द से जल्द हॉकर के हत्यारों को पकड़ना होगा नहीं तो बृहद आंदोलन किया जायेगा l