बंगाल पुलिस में फिर बड़ा फेरबदल, बदले गए 14 जिलों के SP, 26 WBPS अफसरों के भी तबादले

single balaji

👉 आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के डीसीपी (वेस्ट) बने मोहम्मद सना अख्तर

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में IPS और WBPS स्तर के पुलिस अधिकारियों में व्यापक फेरबदल किया गया है। 14 IPS अधिकारियों के साथ ही 26 WBPS अधिकारियों के तबादले का आदेश गुरुवार को जारी किया गया है।

राज्य सरकार द्वारा जारी आदेश के तहत झाड़ग्राम के SP अरिजीत सिन्हा को मिदनापुर रेंज का DIG, बांकुड़ा के SP वैभव तिवारी को पुरुलिया का SP, अबिजीत बनर्जी को पुरुलिया से मालदा का SP, प्रदीप कुमार यादव को मालदा SP से उत्तर दिनाजपुर में SP (ट्रैफिक), अलीपुरदुआर के SP वाई. रघुवंशी को जलपाईगुड़ी का SP, आईबी के एसएस सचीन को बिधाननगर पुलिस कमिश्नरेट का डीसीपी (न्यूटाउन), पश्चिम मेदिनीपुर के SP दृतिमान सरकार को आईबी में एसएस, जलपाईगुड़ी के SP रहे केयू गनपत को अलीपुरदुआर का SP, रायगंज पुलिस जिला के SP मोहम्मद सना अख्तर को आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट में डीसीपी (वेस्ट), आईबी के एसएस रहे डॉ. एस.एस कुलदीप को रायगंज पुलिस जिला का SP, पूर्व मेदिनीपुर के SP सौम्यदीप भट्टाचार्या को बांकुड़ा का SP, बिधाननगर पुलिस कमिश्नरेट के डीसीपी (न्यूटाउन) मानव सिंगला को झाड़ग्राम का SP, बारुईपुर पुलिस जिला के SP पलाश चंद्र ढाली को पश्चिम मेदिनीपुर का SP, पूर्व मेदिनीपुर (ग्रामीण) के एएसपी शुभेन्द्र कुमार को बारुईपुर पुलिस जिला का SP बनाया गया है।

WhatsApp Image 2025 11 27 at 18.53.35

वहीं WBPS स्तर के भी 26 अधिकारियों का भी तबादला किया गया है। इनमें सिद्धार्थ दोरजी को मुर्शिदाबाद के लालबाग को ASP, राहुल मिश्रा को बीरभूम (मुख्यालय) में ASP, सौतम बनर्जी को पश्चिम मेदिनीपुर (मुख्यालय) में ASP, दुर्बार बंधोपाध्याय को बारासात (जोनल) का ASP, संभव जैन को कृष्णानगर (मुख्यालय) में ASP, डॉ. जीए जॉन को पुरुलिया (मुख्यालय) का ASP, पिनाकी दत्ता को बारुईपुर (जोनल) का ASP, जे अभिनाष भीमराव को अलीपुरदुआर (मुख्यालय) का ASP, रसप्रीत सिंह को मालदा (ग्रामीण) का ASP, मिठुन कुमार दे को पूर्व मेदिनीपुर (मुख्यालय) का ASP, कुणाल बर्नाबास को कलिम्पोंग का ASP, बिजय कृष्णमंडल को डायमंड हार्बर (मुख्यालय) का ASP, कृषाणु राय को बांकुड़ा (मुख्यालय) में ASP, अतिश बिश्वास को पूर्व मेदिनीपुर में कोंटाई का ASP, उत्तम मित्रा को पुरुलिया (ऑपरेशन) का ASP, संदीप गराई को डायमंड हार्बर (जोनल) का ASP, मानवेन्द्र दास को बीरभूम के बोलपुर का ASP, अनिमेष राय को दक्षिण दिनाजपुर में गंगारामपुर का ASP, तन्मय मुखर्जी को कूचबिहार के माथाभांगा का ASP, सौमौजित बरुआ को बारुईपुर (मुख्यालय) में ASP, सांतनु चौधरी को जंगीपुर (जोनल) का ASP, शेख मोहम्मद अजीम को बसीरहाट (जोनल) का ASP, निखिल अग्रवाल को बांकुड़ा (ऑपरेशंस) का ASP, अभिषेक मजूमदार को अलीपुरदुआर में जयगांव का ASP, अग्निश्वर चौधरी को पूर्व बर्दवान (ग्रामीण) का ASP, मकसुद हसन को मालदा का ASP बनाया गया है।

WhatsApp Image 2025 11 27 at 18.53.36
WhatsApp Image 2025 11 27 at 18.53.34
ghanty

Leave a comment