• nagaland state lotteries dear

रेड लाइट एरिया दिशा में धुमधाम से किया गया नववर्ष की स्वागत

आसनसोल नियामतपुर के दिशा रेड लाइट एरिया, लक्षिपुर में नववर्ष को लेकर आकर्षक सजावट की गई हैं l यंहा महिला दुर्बार समिति हो या दिशा जनकल्याण समिति या यंहा की लोकल दुकान हर जगह जगमगाहाट देखि जा रही हैं l सभी ने दुकान के सामने बेलून से सजाया हैं, वंही सड़के लाइटो से पट गई हैं l यू तो ये इलाका अपने रंगीन मिजाज के लिए जाना जाता हैं किन्तु नववर्ष के स्वागत में यंहा की रंगिनी लोगों को आकर्षित कर रहा हैं l

IMG 20250101 115304

यंहा की महिलाओं ने कहा की हम जाने वाले वर्ष की विदाई और आनेवाले साल का स्वागत धूमधाम से करते हैं l ऊपरवाले से दुवा करते हैं की जिस तरह ये वर्ष गुजरा हैं आनेवाला वर्ष और भी बेहतर हो l सभी का भला हो l उन्होंने सभी शिल्पांचल वाषियो को नववर्ष की सुभकामना दी l यंहा रंगबिरंगी लाइट और बेलून की सजावत से यंहा का माहौल खुशनुमा हो गया हैं l

ghanty

Leave a comment