दुर्गापुर में शनिवार की सुबह का नज़ारा कुछ अलग था। पूर्व सांसद और पश्चिम बंगाल बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष दिलीप घोष अपने दबंग अंदाज में नजर आए। सुबह 7 बजे चितरालय मैदान में मॉर्निंग वॉक पर निकले दिलीप घोष ने हल्का व्यायाम किया और फिर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रतिनिधियों के साथ समय बिताया।
इसके बाद दुर्गापुर पश्चिम से बीजेपी विधायक लक्ष्मण घोड़ुई से बुलेट बाइक की चाबी ली और पूरे शहर में बुलेट चलाते दिखे। दिलीप घोष ने सुबह सैर पर निकले लोगों से बीजेपी की सदस्यता लेने के लिए मिस्ड कॉल करने का अनुरोध भी किया।
चाय चक्र पर तृणमूल पर तीखा हमला
बिजोन के डेविड मोड़ पर चाय चक्र में शामिल होते हुए उन्होंने तृणमूल सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि “आइला से लेकर आवास योजना के टैब तक का पैसा तृणमूल नेताओं की जेब में गया है। ममता बनर्जी सिर्फ टीवी स्क्रीन पर दिखने के लिए एक्टिंग कर रही हैं।”
दिलीप घोष ने डियर लॉटरी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि “इसमें भी तृणमूल नेताओं का पैसा लगा हुआ है। पुलिस द्वारा इकट्ठा किया गया पैसा तृणमूल नेताओं के घर पहुंचाया जा रहा है।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि “ममता सरकार के संरक्षण में अपराधी पनप रहे हैं और अब उन्हीं अपराधियों ने तृणमूल नेताओं को निशाना बनाना शुरू कर दिया है।”
बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार पर चिंता
घोष ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों और ISKCON जैसे संस्थानों पर प्रतिबंध लगाने को लेकर भी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि “इसका बुरा प्रभाव बंगाल पर भी पड़ रहा है।”
हेलमेट पर तंज
जब उनसे यह पूछा गया कि दुर्गापुर में बिना हेलमेट बाइक चलाने पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ‘सेफ ड्राइव, सेव लाइफ’ योजना का क्या होगा, तो उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा, “बंगाल के लोग सुरक्षित नहीं हैं, और ममता जी बाइक सवारों की सुरक्षा की बात कर रही हैं।”
चाय खत्म कर, मुस्कुराते हुए दिलीप घोष बहारामपुर के पार्टी कार्यक्रम के लिए रवाना हो गए।