जी टी रोड महाबीर स्थान के द्वारा 250 छठवर्तियों के बीच पूजा समाग्री वितरण

single balaji

आसनसोल जी टी रोड स्थित महाबीर मंदिर की और से छठवर्तियों के बीच पूजा समाग्री वितरण किया गया l महाबीर मंदिर कमिटी की और से लगभग 250 लोगों के बी ह छठ समाग्री वितरित किया गया l इस मौक़े पर आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, मंदिर के कर्ताधर्ता अरुण शर्मा, साउथ थाना प्रभारी कौसिक कुंडू, सिटी टुडे न्यूज़ के संपादक सतीश चंद्र आदि उपस्थित थे l अरुण शर्मा ने कहा की महाबीर मंदिर कमिटी की तरफ से प्रति वर्ष पूजा समाग्री वितरित की जाती है l उन्होंने स्वर कोकिला सारदा सिन्हा की निधन पर दुःख व्यक्त किया l चैयरमेन अमरनाथ चाटर्जी ने मंदिर कमिटी का धन्यवाद करते हुए कहा की प्रति वर्ष यंहा पूजा समाग्री वितरण किया जाता है l साथ ही उन्होंने सभी छठवर्तियों से अनुरोध किया की सभी आसनसोल वासियो के लिए दुवा करें सब की मंगल कामना करें l

ghanty

Leave a comment