भाजपा महिला कर्मी द्वारा लगाए आरोप से दुकानदार ने कहा उधार खा कर पैसा नहीं दें रही

दुर्गापुर : दुर्गापुर के वार्ड नंबर 27 की न्यू स्टेट डायरी के मालिक से संक्रमित होने के बाद झूमा चक्रवर्ती नामक भाजपा नेता को 24 सितंबर को दुर्गापुर उप-जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि जब वह दुर्गापुर उप-जिला अस्पताल में इलाज करा रही थीं, तब तृणमूल के कुछ बदमाशों ने उनके घर में घुसकर उनके साथ मारपीट की। इस घटना को लेकर उस दिन बीजेपी ने विधाननगर चौकी का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया था l चौकी पर शिकायत भी की गयी थी l न्यू स्टेट डेयरी की किराना दुकानदार प्रिया डे ने दावा किया कि बीजेपी नेता द्वारा लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं l उन्होंने बताया कि हम दोनों बहनें मिलकर किराना दुकान चलाते हैं, हमारे कॉलोनी के रहनेवाले सोमनाथ चक्रवर्ती और झूमा चक्रवर्ती ने हमारी दुकान से 24 हजार रुपये का सामान लिया था, लेकिन अभी तक पैसे का भुगतान नहीं हुआ है l पैसे के लिए फोन करने पर वें फोन नहीं उठाते थे l जब हमने पिछले मंगलवार को पैसे मांगे, तो भाजपा नेता झूमा चक्रवर्ती हमें पत्थरों से मारने आईं। हम किसी भी राजनीतिक दल से संबद्ध नहीं हैं, वह इस घटना को राजनीतिक रंग देने की कोशिश कर रही हैं।’ हमने उनके नाम पर बिधाननगर चौकी में शिकायत की है l हमारी केवल इतनी ही मांग है कि वह जो भी किराने का सामान ले गया है वह हमें वापस कर दिया जाए।

ghanty

Leave a comment