आसनसोल नगर निगम अंतर्गत पड़ने वाले कई इलाको की मुख्य सड़को का हाल बदहाल है l जिसे लेकर आसनसोल नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय, उप मेयर वाशिंमूल हक़, चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, सभी बोरो चेयरमैन, कई पार्षद के साथ बीएनआर से सनरेले जाने वाले सदा का परिदर्शन किया गया साथ ही इलेक्ट्रिक वुभाग के अधिकारियो के साथ बैठक किया गया l मेयर ना कहा की पूजा से पहले आसनसोल के एसबीगिराई रोड, हॉटन रोड, नुरुद्दीन रीड सहित अन्य जगह जंहा की सड़को की हालतबख़राब है उसे थीक किया जायेगा जिसे लेकर टेंडर पास हो गया है उसकी के कारण ये बैठक कर जानकारी ली गई की एलक्ट्रिक विभाग का कार्य खत्म हो गया है या और भी बाकि है l दूसरी और उपमेयर ने कहा की पुलिस लाइन से सेनरेले जाने वाली सड़क के किनारे सजाने का प्लान है उसी का निरिक्षण किया गाय l जल्द ही किनारे टाइल्स लगाकर सड़क के किनारे सजाया जायेगा l