सलानपुर : आसनसोल के सलानपुर ब्लॉक में पीडब्लूडी के फंड से करीब तीन करोड़ रुपये खर्च कर सिदाबाड़ी से अल्लादी चौराहे तक सड़क का निर्माण कराया जा रहा है l लेकिन इस बार बरसात के कारण स्थानीय लोगों ने अल्लादी में सड़क का काम रोक दिया l बारिश का पानी सड़क के माध्यम से घरों और दुकानों में घुस रहा है, जिससे स्थानीय दुकानदारों और ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। उन्होंने बताया कि कई दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण सड़क का पानी उनके घरों और दुकानों में घुस रहा है। उन्होंने ठेकेदार से कई बार अनुरोध किया है l 2 फीट का गड्ढा खोदकर सड़क पर रख दिया गया, लेकिन ठेकेदार उनकी समस्या को सुने बगैर अपने तरीके से काम कर रहा है l जिसके चलते स्थानीय लोगों ने शुक्रवार को सड़क का काम बंद कर विरोध प्रदर्शन किया मांग की कि तत्काल 2 फीट गड्ढा खोदकर सड़क का निर्माण कराया जाये, अन्यथा उनका आंदोलन जारी रहेगा l हालांकि, ठेकेदार कंपनी के सुपरवाइजर ने कहा कि उनके पास सड़क के किनारे नाला निर्माण का भी काम है. इसलिए भले ही अभी थोड़ी कठिनाई हो, भविष्य में उन्हें लाभ होगा।