रानीगंज : रानीगंज त्रिवेणी देवी भलोटिया कॉलेज ऑफ कॉमर्स के एक छात्र पर अभिभावकों ने कॉमर्स प्रथम वर्ष में दाखिला दिलाने के नाम पर पैसे लेने और एक तरफ ले जाकर कॉलेज परिसर में छेड़खानी करने का आरोप लगाया है l शनिवार को उन्होंने कॉलेज के प्रभारी शिक्षक मिलन मुखर्जी को शिकायत पत्र सौंपा l प्रभारी शिक्षक ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद उन्होंने मामले को लेकर थाने से संपर्क किया और पुलिस प्रशासन को मामले की जांच कर कार्रवाई करने की जानकारी दी l इस घटना की जानकारी जब रानीगंज थाने के पुलिस प्रशासन को मिली तो उन्होंने रानीगंज थाने के इंस्पेक्टर बिकास दत्ता के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल को टीडीबी कॉलेज भेजा और मामले की जांच करने का आदेश दिया l घटना के तुरंत बाद पुलिस की विशेष जांच टीम कॉलेज परिसर के विभिन्न हिस्सों के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है, ताकि पता लगाया जा सके कि क्या हुआ l घटना कब हुई, घटना में कौन शामिल है l मालूम हो कि शनिवार की सुबह करीब 10 बजे कॉलेज में दाखिला लेने वाली लड़की के साथ एनसीसी बिल्डिंग के ऊपरी मंजिल पर गलत व्यवहार किया गया l इसकी शिकायत लड़की के माता-पिता ने की है l फिलहाल पुलिस प्रशासन सभी घटनाओं की जांच कर रही है कि इस घटना से कौन जुड़ा है, इस घटना में क्या हुआ, सभी बिंदुओं पर जांच जारी है l मालूम हो कि छात्रा ने रानीगंज थाने की पुलिस प्रशासन से भी संपर्क किया है l लेकिन किसने ये घटना को अंजाम दिया, क्या ऐसी कोई घटना घटी है, यह सब बिषय को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है l फिलहाल रानीगंज के टीडीबी कॉलेज परिसर में काफी गहमा-गहमी का माहौल है l पुलिस प्रशासन सभी मामलों पर नजर रखे हुए है l