City Today News

monika, grorius, rishi

मोदी 3.0 मंत्रिमंडल की शपथ आज शाम, 20-22 कैबिनेट मंत्री शपथ लेंगे

IMG 20240605 WA0019 1

नई दिल्ली: नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं l नरेंद्र मोदी का शपथ ग्रहण समारोह आज शाम 7 बजकर 15 मिनट पर शुरू होगा l बीजेपी लोकसभा चुनाव 2024 में पूर्ण बहुमत हासिल नहीं कर पाई है और इस वजह से वो एनडीए गठबंधनों के साथ मिलकर सरकार बना रही है l ऐसे में एनडीए समर्थक जेडीयू और टीडीपी की भूमिका भी अधिक महत्वपूर्ण हो गई है और यही कारण है कि इस बार मंत्रिमंडल में कई नए मंत्रियों का नाम शामिल हो सकता है l
पीएम मोदी के साथ मंत्रिमंडल के सभी मंत्री तो शपथ नहीं लेंगे लेकिन कुछ मंत्री उनके साथ आज ही शपथ ले सकते हैं l
प्रदेश संभावित मंत्री:-
बिहार:
राजीव प्रताप रूडी (बीजेपी), संजय जायसवाल (बीजेपी), नित्यानंद राय (बीजेपी), ललन सिंह (जदयू), सुनील कुमार (जदयू), कौशलेंद्र कुमार (जदयू), रामनाथ ठाकुर (जदयू), संजय झा (जदयू), जीतनराम मांझी (हम), चिराग पासवान (एलजेपी)
उत्तर प्रदेश :
राजनाथ सिंह (बीजेपी), जितिन प्रसाद (बीजेपी), अनुप्रिया पटेल (मिर्ज़ापुर से अपना दल प्रमुख), जयंत चौधरी (राष्ट्रीय लोकदल प्रमुख)
कर्नाटक:
प्रह्लाद जोशी (BJP), बसवराज बोम्मई (BJP), गोविंद करजोल (BJP), पीसी मोहन (BJP),
एचडी कुमारस्वामी ( JDS)
महाराष्ट्र:
प्रतापराव जाधव(बीजेपी), नितिन गडकरी (बीजेपी), पीयूष गोयल (बीजेपी)
मध्य प्रदेश:
ज्योतिरादित्य सिंधिया (बीजेपी), शिवराज सिंह चौहान (बीजेपी)
तेलंगाना:
किशन रेड्डी (बीजेपी), एटाला राजेंदर (बीजेपी), डीके अरुणा (बीजेपी), डी अरविंद (बीजेपी),
बंडी संजय (बीजेपी)
ओडिशा :
धर्मेंद्र प्रधान (बीजेपी), मनमोहन सामल (बीजेपी)
राजस्थान :
गजेंद्र सिंह शेखावत (बीजेपी),
दुष्यंत सिंह (बीजेपी)
केरल:
सुरेश गोपी (बीजेपी)
बंगाल:
शांतुनु ठाकुर (बीजेपी)
आंध्र प्रदेश :
दग्गुबती पुरंदेश्वरी (बीजेपी),
किंजरापु राम मोहन नायडू (टीडीपी)
जम्मू:
जीतेंद्र सिंह (बीजेपी), जुगल किशोर शर्मा (बीजेपी)
असम पूर्वोत्तर :
सर्बानंद सोनोवाल (बीजेपी), बिजुली कलिता मेधी (बीजेपी),
किरेन रिजिजू (बीजेपी), बिप्लब देव (बीजेपी)

modi 1


बीजेपी के पास रहा सकते है सभी बड़े मंत्रालय l बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद गृह, रक्षा, वित्त और विदेश मंत्री शपथ ग्रहण करेंगे l यह सभी मंत्रालय भाजपा के पास ही रहेंगे l जिन अन्य लोगों के शपथ लेने की संभावना है, उनमें वे लोग शामिल होंगे जिन्हें इस्पात, नागरिक उड्डयन और कोयला जैसे महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे के मंत्रालय सौंपे गए हैं l
10 साल में पहली बार बीजेपी अपने दम पर बहुमत हासिल करने से चूक गई है और इसका प्रभाव शपथ ग्रहण समारोह और मंत्रिमंडल की बनावट पर भी दिखेगा l सहयोगी दल, खास तौर पर चंद्रबाबू नायडू की तेलुगु देशम पार्टी और नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड एक से अधिक मंत्री पद के लिए दबाव बना रहे हैं l अन्य दलों को भी मंत्रिमंडल में शामिल करने की जरूरत होगी l
मोदी 3.0 के मंत्रिमंडल के लिए नेताओं के पास फोन पहुंचना शुरू हो चूका है l बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश से ज्योतिरादित्य सिंधिया को दिल्ली से आया है बुलावां वंही मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को कैबिनेट में जगह मिलना तय मना जा रहा l उन्हें भी फोन आ चुका है ।
बड़ी ख़बर ये है कि पीएम मोदी के शपथग्रहण समारोह में सात राष्ट्राध्यक्षों श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, मालदीव के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मुइज्जू, सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफीक, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ, नेपाल के पीएम पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ एवं भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग टोबगे को विशिष्ट अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया है।

City Today News

ghanty
monika and rishi

Leave a comment