City Today News

monika, grorius, rishi

तपती गर्मी में कालबैसाखी का कर रहें इंतजार, जल्द मिल सकती है राहत

kalbaisakhi 2

प्रचंड गर्मी से लोग हल्कान है l तापमान तेजी से बढ़ गया है l इसबार बढ़ता पारा ने गर्मी के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। सूर्य की प्रचण्ड गर्मी से शरीर झुलस गया है। पिछले दो-तीन दिनों में स्थिति में थोड़ा बदलाव जरूर देखने को मिल रहा है l बैसाख का आधा महीना बीत गया फिर भी कालबैसाखी नहीं आई। लोगों की निगाहेँ टिकी हुई है जाने कब कालबैसाखी आएगी l मौसम विज्ञानिको के मुताबिक रविवार से लोगों का इंतजार खत्म हो सकता है। उनका कहना है कि रविवार की शाम को दक्षिण के 6 जिलों में आंधी-तूफान आ सकता है l नदिया, मुर्शिदाबाद, बीरभूम, दो 24 परगना और पूर्वी मेदिनीपुर में 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। वज्रपात भी संभव है। कोलकाता में भी हल्की बारिश की संभावना है l हालांकि, आज असहज मौसम बना रहेगा। पश्चिम के 6 जिलों में लू चलेगी। फिलहाल ऐसे तपती गर्मी में मौसम विभाग की ये ख़बर राहत दे रही है l

City Today News

ghanty
monika and rishi

Leave a comment