City Today News

monika, grorius, rishi

ईसीएल के अधिकारी नीलाद्री राय ने चौथा ठंडा जल शरबत वितरण शिविर का किया उद्घाटन

IMG 20240509 154416

एकता और आपसी भाईचारा का संदेश देने के लिए मानव सेवा धर्म के उद्देश्य से पश्चिम बर्दवान एकता वेलफेयर सोसाइटी पूरे कुल्टी विधानसभा में 6 विभिन्न स्थानों पर ठंडा जल वितरण शिविर का आयोजन कर रही है।इसके तहत गुरुवार को चौथा ठंडा जल, शरबत वितरण शिविर का उद्घाटन चिनाकुड़ी बाजार स्थित रेलवे स्टेशन के समीप ईसीएल के तकनीकी निदेशक ऑपरेशन नीलाद्री राय ने फीता काट कर किया। इस मौके पर एनजीओ के अध्यक्षा परी देवी, सचिव राहुल कुमार नोनिया, समाजसेवी सह पूर्व पार्षद रोहित नोनियां,सोदपुर एरिया के महाप्रबंधक अमितांजन नंदी, चिनाकुड़ी सोदपुर के अभिकर्ता पीके सिंह सोदपुर एरिया के कार्मिक प्रबंधक सप्त ऋषि गोस्वामी, सोदपुर एरिया के सिविल अभियंता मोहम्मद सद्दाम हुसैन महिला नेत्री अनीता सिंह,8 नंबर बोरो चेयरमैन रविलाल टुडू, पूर्व पार्षद राजेश साव , सुजीत कुमार सिंह, विनोद साव, धर्मवीर नोनिया,नियामतपुर चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के सचिव गुरविंदर सिंह, सिंह,कमरुद्दीन जमाल, अजय नोनिया, विकास नोनिया, बबीता दास,आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि नीलाद्री राय ने कहा कि पश्चिम बर्दवान एकता वेलफेयर सोसाइटी गर्मी के दिनों में ठंडा पेय जल शरबत पिलाने के लिए जो शिविर चला रही है। वह काफी सराहनीय कार्य है। यह बहुत बड़ा पुण्य का कार्य है। रामकृष्ण परमहंस और स्वामी विवेकानंद ने भी मानव सेवा को ईश्वर सेवा बताया है। मानव धर्म सबसे बड़ा धर्म है। इतने बड़े पैमाने पर एक माह जल वितरण कार्य करना बहुत कठिन है। लेकिन इसके लिए पश्चिम बर्दवान एकता वेलफेयर सोसायटी धन्यवाद का पात्र है। जिसने यह बीड़ा उठाया। गौरतलब है कि इससे पहले पश्चिम बर्दवान एकता वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा सतईसा, नियामतपुर और संकतोड़िया बाजार में जल वितरण शिविर का उद्घाटन हो चुका है। चौथा शिविर का उद्घाटन गुरुवार को चिनाकुड़ी बाजार में किया गया। जबकि पांचवें शिविर का उद्घाटन शुक्रवार को बराकर बाजार में किया जाएगा।

City Today News

ghanty
monika and rishi

Leave a comment