वार्ड 49 के क्रिस्चियन कम्युनिटी के लोगों में प्रशासन को लेकर गुस्सा, सड़को की हालत बदहाल

कुछ ही दिन के बाद क्रिस्चियन कम्युनिटी का बड़ा दिन यानी एक्स मस डे आने वाला हैं और इसे लेकर क्रिस्चियन कम्युनिटी में खुशी का माहौल हैं किन्तु आसनसोल नगर निगम अंतर्गत वार्ड 49 के रहने वाले ज्यादातर क्रिस्चियन कम्युनिटी के लोगों में मायूसी हैं l आज स्थानीय विल्सन व्हीलर के नेतृत्व में एक दल आसनसोल नगर निगम के मेयर के पास अपनी गुहार लगाने पंहुचे l उन्होंने कहा की हमारा साल में सबसे बड़ा पर्व हैं किन्तु सड़को की जो बदहाल स्थिति हैं हम वंहा कुछ भी कर नहीं पां रहें l प्रति वर्ष हमलोग सजाते हैं दूर दूर से सभी समुदाय के लोग आते हैं किन्तु आज मात्र 7 दिन बच्चे हैं और वंहा का हाल बदहाल हैं l नगर निगम सफाई को लेकर भी उदासीन हैं l आज मेयर के पास आया था किन्तु उन्होंने हमें डीई के पास जाने को कहा हैं अब वंहा जाऊंगा तो पता नहीं वंहा क्या होगा l उन्होंने साफ कहा यदि वंहा की स्थिति को लेकर कदम नहीं उठाया गया तो हमलोग सड़क जाम कर देंगे l

ghanty

Leave a comment