[metaslider id="6053"]

वी शिवदसान उर्फ़ दासु को बर्दवान जिला परिषद के मेंटर बनाये जाने पर सिटी टुडे ने किया सम्मानित

बीते 8 सितम्बर को पश्चिम बर्दवान जिला परिषद के मेंटर नियुक्त किए गए थे आसनसोल के वी‌ शिवदासन उर्फ़ दासू।पश्चिम बर्दवान जिला परिषद के सुचारू रूप से संचालन के लिए राज्य सरकार द्वारा वी‌ शिवदासन दासू को जिला परिषद का उपदेशक नियुक्त किया गया है। मंगलवार को सिटी टुडे न्यूज़ की और से जिला परिषद का उपदेशक वी शिवदसान दासु को उनके ही कार्यालय में सम्मानित किया गया l सिटी टुडे के संपादक सतीश चंद्रा ने उत्तरीय पहना कर उन्हें सम्मानित किया l

IMG 20241008 WA0028


ज्ञात हो कि जिला विभाजन के बाद यह जिला परिषद का तीसरा बोर्ड है, लेकिन अब तक जिला परिषद की गतिविधि उस अनुरूप से देखने को नहीं मिली है। इस बार जिला परिषद सभाधिपति का सीट सामान्य होने के बावजूद भी विश्वनाथ बाउरी को ही फिर से सभापति बनाया गया था लेकिन इसे लेकर सदस्यों में असंतोष देखने को भी मिल रहा था l इस परिस्थिति में जिला परिषद सही ढंग से चलाने के लिए वी‌ शिवदासन उर्फ़ दासू को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है। इसके पहले वी‌ शिवदासन उर्फ़ दासू तृणमूल के पश्चिम बर्दवान के जिला अध्यक्ष भी रह चुके है, साथ पार्टी के कई बड़े पदो पर उन्होंने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है l

ghanty

Leave a comment