आसनसोल के कुल्टी थाना के चौरंगी चौकी अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर मेलाकला रेल पुल पर सड़क दुर्घटना। कोयला लदा एक 14 चक्का ट्रक झारखंड से कोलकाता की ओर जा रहा था l राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर मेला कला रेल पुल के पास ट्रक अनियंत्रित होकर पुल पर बने गार्ड वॉल से टकराकर फंस गया। हालांकि गार्डवॉल के कारण चालक व खलासी बड़े हादसे से बाल-बाल बच गये l एनएचएआई, उसके अधिकारी, चौरंगी चौकी की पुलिस, कुल्टी ट्रैफिक गार्ड की पुलिस मौके पर पंहुची। हालाँकि ट्रक चालक और चालक दल पूरी तरह सुरक्षित हैं। गार्डवाल होने के कारण लॉरी फंस गयी और ओवरब्रिज से नीचे नहीं गिरी l उस ओवरब्रिज के नीचे से रेलवे लाइन गुजरती है l ऊपर से गिरती लॉरी तो हो सकता था बड़ा हादसा हो जाता l