गांव में 24 घंटे की निगरानी का मामला अब राजनीति रूप ले लिया है l बीच बचाव करने पर गांव के चार भाजपा कार्यकर्ताओं की जमकर पिटाई कर दी गई l आरोप है की उपद्रवियों को तृणमूल ने प्रश्रय दिया है l तृणमूल नेतृत्व ने बेबुनियाद आरोप कह कर इसे सिरे से ख़ारिज कर दिया l मतदान खत्म होते ही दुर्गापुर के पांडाबेश्वर में तनाव फैल गया l गंभीर रूप से घायल चार भाजपा कार्यकर्ताओं को दुर्गापुर उप-जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया l कल रात पंडबेश्वर के बाजारी शोणपुर इलाके में 24 घंटे का कार्यक्रम था, बाद्यकर और बाउरी पाड़ा के बीच गांव में एक छोटा सा झमेला हुआ और मामला बढ़ते बढ़ते युद्ध के मैदान में तब्दील हो गई l कथित तौर पर चार भाजपा कार्यकर्ता मौके पर समझौता कराने गए थे l उनपर ही लोगों ने हमला कर दिया l उन्होंने कहा उसके बाद तृणमूल आश्रय प्राप्त उपद्रवियों ने उन पर लाठियों से हमला किया और उन पर कूद पड़े l घटना की ख़बर पाकर पांडबेश्वर थाना की पुलिस पंहुची और गंभीर रूप से घायल अवस्था में पांडबेश्वर थाने की पुलिस उन्हें दुर्गापुर उप-जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया ।