
आगामी 10 मार्च को ब्रिगेड के ऐतिहासिक मैदान में होनेवाली जन गर्जन सभा को सफल बनाने को लेकर पश्चिम बर्दवान जिला तृणमूल कांग्रेस की ऒर से एक सभा का आयोजन किया गया l यह सभा आसनसोल के रवीन्द्र भवन में सोमवार को आयोजित की गई l यहां टी एम सी के सभी कद्दावर नेता सहित भारी संख्या में कार्यकर्त्ता उपस्थित हुए l

सभी नेताओं ने ब्रिगेड में होने वाले सभा में ज्यादा से ज्यादा लोगों के शामिल होने का आवाहन किया l साथ ही शत्रुघ्न सिन्हा को भारी मतों से जीत दिलाने पर जोर दिया l यहां सांसद सत्रुघ्न सिन्हा, मंत्री मलय घटक, पाण्डेश्वर विधायक सह जिला अध्यक्ष नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती, जमुड़िया विधायक हरे राम सिंह, मेयर सह बराबनी विधायक बिधान उपाध्याय, उपमेयर अभिजीत घटक, चेयरमैन अमरनाथ चक्रवर्ती, शिवदासन दासु, सहित कई बड़े नेता उपस्थित थे l

मंत्री ने कहा कि इसबार की ब्रिगेड रैली में इतनी भीड़ करनी है कि पिछले सारे रिकॉर्ड टूट जायें और अगले 100 वर्षो तक ममता बनर्जी की रैली याद की जाए l उन्होंने पवन सिंह के मैदान छोड़ने को लेकर भी बी जे पी पर तंज कसा l

इसके अलावा मेयर बिधान, जमुड़िया विधायक हरेराम, सहित सभी नेताओं ने बारी बारी से भाषण देकर कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया l सभी ने पवन सिंह द्वारा अपना नाम वापस लेने के बारे में एक ही बात कहते रहे कि पिछली बार 3 लाख से ज्यादा वोटों से जीत की ख़बर पा कर पवन डर से मैदान छोड़कर भाग गए हैं l

वहीं टी एम सी के कार्यकर्ताओ को कहा कि हमारी मुख्यमंत्री ने बहुत कुछ कर दिया है l बस हमें लोगों के घरों में जा कर उन्हें मिल रहे योजनाओं की जानकारी देनी है l बी जे पी की जमीन खिसक चुकी है l