आज आसनसोल लोकसभा चुनाव के प्रचार का अंतिम दिन है l इसलिए सभी दल प्रचार में जोरशोर से जूटे है l इस दिन कुल्टी ब्लॉक के विभिन्न इलाके में बाइक रैली निकाल कर पार्टी प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा के समर्थन में प्रचार किया गया l कुल्टी के पूर्व बिधायक सह पश्चिम बर्दवान तृणमूल चेयरमैन उज्जवल चटर्जी, तृणमूल कांग्रेस युवा सभापति पार्थो देबाशीष, कुल्टी ब्लॉक सभापति कंचन रॉय के नेतृत्व में यह रैली निकाली गई l तृणमूल के बिमान दत्ता ने कहा इस रैली में युवाओं का उत्साह बयान कर रही कि इसबार कुल्टी से तृणमूल कांग्रेस को बड़ी बढ़हत मिलेगी l तृणमूल प्रत्याशी भारी मतों से जीत दर्ज करेंगे l