City Today News

monika, grorius, rishi

प्रचार के अंतिम दिन तृणमूल कुल्टी ब्लॉक ने झोंकि पूरी ताकत, किया बाइक रैली

IMG 20240511 143915

आज आसनसोल लोकसभा चुनाव के प्रचार का अंतिम दिन है l इसलिए सभी दल प्रचार में जोरशोर से जूटे है l इस दिन कुल्टी ब्लॉक के विभिन्न इलाके में बाइक रैली निकाल कर पार्टी प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा के समर्थन में प्रचार किया गया l कुल्टी के पूर्व बिधायक सह पश्चिम बर्दवान तृणमूल चेयरमैन उज्जवल चटर्जी, तृणमूल कांग्रेस युवा सभापति पार्थो देबाशीष, कुल्टी ब्लॉक सभापति कंचन रॉय के नेतृत्व में यह रैली निकाली गई l तृणमूल के बिमान दत्ता ने कहा इस रैली में युवाओं का उत्साह बयान कर रही कि इसबार कुल्टी से तृणमूल कांग्रेस को बड़ी बढ़हत मिलेगी l तृणमूल प्रत्याशी भारी मतों से जीत दर्ज करेंगे l

City Today News

ghanty
monika and rishi

Leave a comment