जैसे जैसे चुनाव करीब आ रही है चुनावी तकरार बढ़ने लगा है l रविवार आसनसोल लोकसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा के चुनाव प्रचार बैनर को विपक्षियों द्वारा फाड़ने का आरोप लगाया गया है l आसनसोल कुल्टी के चिनाकुडी डीपीएस जंक्शन पर हुई इस घटना से इलाके में तनाव फैल गया है l तृणमूल वर्कर्स यूनियन ने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा के समर्थन में दो गुटों ने यह बैनर लगाया था l हालांकि बीजेपी नेताओं ने इस आरोप से इनकार किया है l बी जे पी नेता अमित गोराई ने कहा कि इस घटना से भाजपा का कोई लेना-देना नहीं है l यह तृणमूल कुनबे के आपसी संघर्ष की घटना है l