City Today News

monika, grorius, rishi

टीएमसी ने राज्य के पूरे 42 सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा, आसनसोल से शत्रुघ्न सिन्हा और बर्धमान दुर्गापुर से कीर्ति आजाद को बनाया उम्मीदवार

WhatsApp Image 2024 03 10 at 3.40.42 PM

टीएमसी के सुप्रीमो ममता बनर्जी ने रविवार को कोलकाता के बीग्रेड परेड मैदान में जन गर्जन सभा के लिए आवाहन की थी। इस सभा में पश्चिम बंगाल के सभी जिलों के टीएमसी नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए। इस सभा के दौरान पश्चिम बंगाल के 42 लोकसभा केंद्र के टीएमसी प्रत्याशियों की घोषणा की गई। जिसमें पश्चिम बर्दवान जिला के आसनसोल लोकसभा केंद्र से वर्तमान सांसद शत्रुघ्न सिन्हा उर्फ बिहारी बाबू को टिकट दिया गया है। जबकि वर्धमान दुर्गापुर लोकसभा केंद्र से पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद को टीएमसी ने अपना उम्मीदवार बनाया है।

वहीं बैरकपुर सीट से अर्जुन सिंह को टिकट काट दी गई है। उनके जगह पर पार्थ भौमिक को टिकट दिया गया है। पश्चिम बर्दवान जिला में हिंदी भाषी उम्मीदवारों पर टीएमसी ने अपना विश्वास जताया है। लेकिन बैरकपुर में टीएमसी ने अर्जुन सिंह पर विश्वास नहीं जतायी। क्योंकि वे टीएमसी छोड़कर 2019 में भाजपा के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़कर जिते थे। बाद में वे टीएमसी में शामिल हो गए। लेकिन इस बार उन्हें लोकसभा की टिकट टीएमसी ने नहीं दिया। पूरे पश्चिम बंगाल के 42 सीटों में मात्र दो सीटों पर हिंदी भाषाओं को टीएमसी ने अपना प्रत्याशी घोषित किया है। जबकि 42 लोकसभा केंद्र में से 10 लोकसभा केंद्र पर महिला को टीएमसी ने अपना उम्मीदवार बनाया है। आईए देखते हैं कि टीएमसी ने पश्चिम बंगाल में 42 लोकसभा केंद्र में किसको किसको अपना उम्मीदवार बनाई है। यह सूची निम्नलिखित है।


डायमंड हार्बर – अभिषेक बनर्जी कोलकाता उत्तर – सुदीप बनर्जी कोलकाता दक्षिण – माला रॉय घाटल – दीपक अधिकारी (देव) बीरभूम – शताब्दी रॉय – आसनसोल-शत्रुघ्न सिन्हा श्रीरामपुर-कल्याण बनर्जी कृष्णानगर-महुआ मैत्रा कूचबिहार -जगदीशचंद्र बसुनिया अलीपुरद्वार – प्रकाशक बड़ाईक जलपाईगुड़ी – निर्मलचंद्र रॉय दार्जिलिंग – गोपाल लामा, रायगंज – कृष्णा कल्याणी बालुरघाट – बिपब मित्रा मालदा उत्तर – प्रसून बनर्जी मालदा साउथ – शाहनवाज अली रहमान जंगीपुर – खलीलुररहमान बहरामपुर-यूसुफ पठान मुर्शिदाबाद – अबू ताहिर खान रानाघाट – ताजपोशी बैरकपुर – पार्थ भौमिक दम दम – सौगत रॉय बारासात – डॉ. काकली घोष दस्तीदार – बशीरहाट – हाजी नुरुल इस्लाम जयनगर-प्रतिमा मंडल – मथुरापुर – बापी हलदर जादवपुर – सयानी घोष हावड़ा – प्रसून बनर्जी उलूबेरिया – सजदा अहमद आरामबाग – मिताली बाग तमलुक – देवांशु भट्टाचार्य कांथी – उत्तम बारिक झारग्राम – कालीपदा सोरेन मेदिनीपुर – जून मालिया पुरुलिया – शांतिराम महतो बांकुरा – अरूप चक्रवर्ती बिश्नुपुर-सुजाता मंडल बर्दवान पूर्व – शर्मिला सरकार बर्दवान दुर्गापुर – कीर्ति आज़ाद बोलपुर – असित माल बनगांव – विश्वजीत दास, हुगली – रचना बनर्जी।

City Today News

ghanty
monika and rishi

Leave a comment