कारोबारी चन्दन शर्मा और तापस नंदी को नार्थ थाना पुलिस ने किया कोर्ट में पेश

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सख्त निर्देश के बाद शिल्पांचल में तलाब भराई कर जमीन पर अवैध कब्जा को लेकर पुलिस प्रशासन काफी सतर्क दिख रही है l बीते दिनो विल्सन और दिनेश की गिरफ्तारी हुई थी l उसके बाद कल बड़े कारोबारी चन्दन शर्मा को गिरफ्तार किया गया साथ ही तापस नंदी को नार्थ थाना पुलिस ने हिरासत में लिया l आज गुरुवार को दोनों को नार्थ थाना पुलिस ने आसनसोल कोर्ट में चलान किया l इस मामले में पुलिस आधिकारिक तौर पर कोई बयान जारी नहीं किया हैं l लेकिन अनुमान लगाया जा रहा हैं की जमीन मामले में ही ये धर पकड़ किया गया हैं l बताया जा रहा हैं दुर्गापुर से आसनसोल तक हाईवे किनारे जमीन की बिक्री कारोबार में ये लोग काफ़ी नामचीन लोग हैं l यदि ये धर पकड़ जमीन मामले में हैं तो लोगों में ये सवाल उठने लगा हैं की अब अगला नम्बर किसका होगा l फिलहाल विल्सन और दिनेश को तो जमानत पर हैं l

ghanty

Leave a comment