आसनसोल: कोलकाता के आरजीकर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या के प्रतिवाद में विरोध की लहर पूरे पश्चिम बंगाल में तेजी से बढ़ रही है। शुक्रवार शाम आसनसोल के ओल्ड स्टेशन स्कूल के छात्र-छात्राओं ने इस भयावह घटना के खिलाफ जीटी रोड पर विरोध रैली निकाली। इस रैली के दौरान “वी वांट जस्टिस” के नारों से आसमान गूंज उठा।
रैली ओल्ड स्टेशन से शुरू होकर आश्रम मोड़ तक पहुंची, जहां छात्रों ने सड़क पर प्रदर्शन किया। इस विरोध में छात्रों ने दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की। रैली के दौरान स्थानीय निवासियों ने भी छात्रों का साथ दिया और आवाज बुलंद की।
इसी बीच, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी आरजीकर मेडिकल कॉलेज की हड़ताल पर बैठे जूनियर डॉक्टरों से मिलने का प्रयास किया। मुख्यमंत्री धरने के मंच पर पहुंची और कहा, “मैं आपकी दीदी के रूप में आई हूं, आपकी तकलीफ समझती हूं।” उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार दोषियों को जल्द सजा दिलवाने के लिए आवश्यक कदम उठाएगी।
प्रदर्शन में शामिल छात्रा अंजना दत्ता ने कहा, “हमारी मांग है कि दोषियों को तुरंत फांसी दी जाए। हम चुप नहीं बैठेंगे, न्याय मिलने तक हमारा विरोध जारी रहेगा।” छात्रों ने इस घटना को महिलाओं की सुरक्षा पर बड़ा हमला बताया और सख्त कानूनी कदम उठाने की अपील की।
इस विरोध प्रदर्शन में छात्रों के साथ-साथ स्थानीय लोगों का भी भरपूर समर्थन देखने को मिला। महिलाएं, बच्चे, और बुजुर्ग सभी इस रैली का हिस्सा बने और न्याय की मांग की।