City Today News

monika, grorius, rishi

तपती गर्मी में एस एस अहलुवालिया का चुनावी प्रचार

IMG 20240501 135533

शिल्पांचल में गर्मी अपने चरम पर है l और गर्मी का असर चुनावी प्रचार में भी दिख रहा है l लेकिन आसनसोल लोकसभा क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार एस एस अहलुवालिया ने भीषण गर्मी और गर्म हवा को नजरअंदाज करते हुए बुधवार को खुली कार में चुनाव प्रचार किया l वह भाजपा बिधायक अजय पोद्दार के साथ कुल्टी विधानसभा के तहत बामनमोर, बोरिरा, नियामतपुर और सीतारामपुर, चलबलपुर और नियामतपुर सहित विभिन्न क्षेत्रों में प्रचार कर रहें है l यँहा उनके साथ कुल्टी के विधायक डॉक्टर अजय पोद्दार सहित नेतृत्व एवं कार्यकर्ता समर्थक उपस्थित थे l

IMG 20240501 135546

आगे आगे बाइक पर समर्थक जय श्री राम के नारों के साथ चल रहें थे, पीछे पीछे ओपन हुड वाले कार में एस एस अहलुवालिया और अजय पोद्दार चल रहें थे l भाजपा प्रत्याशी अहलुवालिया से गर्मी में प्रचार पूछे जाने पर उन्होंने कहा चुनाव गर्मी में है, तो प्रचार भी गर्मी में ही करना पड़ेगा l

City Today News

ghanty
monika and rishi

Leave a comment