City Today News

monika, grorius, rishi

साउथ बंगाल फेडरेशन ऑफ़ चैंबर्स एंड इंडस्ट्रीज की मांग, लोकसभा में लोकल हो प्रत्याशी

IMG 20240409 190518

साउथ बंगाल फेडरेशन का चैंबर्स एंड इंडस्ट्रीज द्वारा आसनसोल लोकसभा को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया l इस प्रेस वार्ता को जगदीश बागड़ी, वी के ढल, हरिनारायण अग्रवाल अनिल जालान पवन गुटगुटिया आदि ने संबोधित किया l उन लोगों ने मांग रखी की आसनसोल से भूमिपुत्र को ही प्रत्याशी बनाया जाए l इसके अलावा आसनसोल की पुरानी गरिमा को वापस लौटने की पहल करें l उनकी मांग है कि ऐसा सांसद होना चाहिए जो यँहा के इतिहास भूगोल को भली भांति जानते और पहचानते हो l उनकी ओर से 8 सूत्री मांग राजनीतिक दलों के समक्ष रखी गई l

City Today News

ghanty
monika and rishi

Leave a comment