साउथ बंगाल फेडरेशन का चैंबर्स एंड इंडस्ट्रीज द्वारा आसनसोल लोकसभा को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया l इस प्रेस वार्ता को जगदीश बागड़ी, वी के ढल, हरिनारायण अग्रवाल अनिल जालान पवन गुटगुटिया आदि ने संबोधित किया l उन लोगों ने मांग रखी की आसनसोल से भूमिपुत्र को ही प्रत्याशी बनाया जाए l इसके अलावा आसनसोल की पुरानी गरिमा को वापस लौटने की पहल करें l उनकी मांग है कि ऐसा सांसद होना चाहिए जो यँहा के इतिहास भूगोल को भली भांति जानते और पहचानते हो l उनकी ओर से 8 सूत्री मांग राजनीतिक दलों के समक्ष रखी गई l