👉 जिला में करीब डेढ़ लाख लोगों ने फॉर्म भरकर किया जमा: DEO
आसनसोल : पश्चिम बर्दवान के जिलाशासक (DM) और जिला चुनाव अधिकारी (DEO) एस. पोन्नमबलम ने सोमवार को आयोजित पत्रकार सम्मेलन में बताया कि पश्चिम बर्दवान जिला में मतदाता सूची के विशेष गदहन पुनरीक्षण (SIR) के तहत फॉर्म वितरण का कार्य लगभग पूरा हो गया है। अब फॉर्म भरकर जमा करने का काम शुरू कर दिया गया है।
डीएम ने की वोटरों से अपील
डीएम ने आगे कहा कि अब तक जिला के करीब डेढ़ लाख लोगों ने अपने फॉर्म भरकर जमा कर दिए हैं। डीईओ ने सभी मतदाताओं से अपील की है कि वोटरों को फॉर्म जमा देने के लिए इंतजार करने की जरूरत नहीं है। अच्छे से फॉर्म भरकर वे जल्द से जल्द बीएलओ के पास जमा कर सकते हैं। इसके लिए बेवजह अंतिम तिथि का इंताजर करने की जरूरत नहीं है। सर्वदलीय बैठक में भी राजनीतिक दल के नेताओं को इससे अवगत कराया गया है।
हेल्प डेस्क और हेल्प लाइन नंबर चालू
वोटरों की सुविधा के लिए बीडीओ-ईआरओ-एसडीओ दफ्तरों में हेल्प डेस्क बनाए गए हैं। साथ ही कंट्रोल रूम में हेल्प लाइन नंबर भी चालू कर दिए गए हैं। डीएम कार्यालय में भी एक हेल्प डेस्क खोला गया है। वोटरों को किसी प्रकार की परेशानी होने पर वे हेल्प डेस्क में जाकर मदद ले सकते हैं या फिर हेल्प लाइन नंबर में फोन कर सहयोग मांग सकते हैं।
पश्चिम बर्दवान जिला के लिए कंट्रोल रूम और हेल्प लाइन नंबर जारी












