बर्नपुर के बी यू सी ग्राउंड में आज स्कूल ऑफ कॉम्पिटिशन के वार्षिक खेलकूद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां बोरो चेयरमैन शिवानंद बाउरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस के अलावा पार्षद गुरमीत सिंह हमीदुल्लाह खान सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद थे। इस दौरान स्कूल के विद्यार्थियों ने विभिन्न स्पर्धाओं में हिस्सा लिया। इस संदर्भ में शिवानंद बाउरी ने कहा कि स्कूल ऑफ कंपटीशन की तरफ से वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं बहुत जरूरी है ताकि युवाओं में पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद के प्रति भी रुचि पैदा हो क्योंकि खेलकूद से ही शारीरिक और मानसिक विकास होता है