कुल्टी से सत्येन्द्र यादव के रिपोर्ट : कुल्टी के वार्ड नंबर 63 में स्थित आमबाग तालाब पर भू-माफियाओं द्वारा कब्जा किए जाने के विरोध में स्थानीय निवासियों ने मंगलवार की शाम कुल्टी थाना के सामने प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में स्थानीय निवासी नदीम नकुइ, अफरोज अंसारी, असरफ अंसारी, सोनी बानो, शबनम खातून, जरीना खातून, और सकीला खातून शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का स्पष्ट निर्देश है कि सरकारी जमीन और तालाब पर कब्जा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। इसके बावजूद, पचास साल पुराने इस तालाब पर भू-माफिया जबरन कब्जा कर रहे हैं।
प्रदर्शनकारियों के अनुसार, आमबाग, खलील नगर, काला रोड समेत कई क्षेत्रों के लोग इस तालाब का इस्तेमाल करते हैं। उन्होंने बताया कि भू-माफियाओं ने पहले एक रास्ते का अवैध कब्जा कर ‘सिल्वर गार्डन’ बना दिया था, जिससे लोगों को आने-जाने में दिक्कतें हो रही हैं। अब हालात इतने बिगड़ गए हैं कि जेसीबी मशीन लगाकर तालाब को जबरन भरने की कोशिश की जा रही है, जबकि इस काम के लिए आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण (ADDA) और नगर निगम से न तो कोई अनुमति ली गई है और न ही कोई नक्शा पास हुआ है।
प्रदर्शनकारी चेतावनी दे रहे हैं कि यदि जल्द ही पुलिस प्रशासन इस मामले में कार्रवाई नहीं करता है, तो जिला शासक और आसनसोल के एसडीओ से भी शिकायत की जाएगी। इससे पहले, तालाब के अवैध कब्जे के खिलाफ बीएलआरओ को भी शिकायत दी जा चुकी है।
इस मुद्दे पर सात नंबर बोरो चेयरमेन शताब्दी भंडारी का कहना है कि उन्हें हाल ही में इस मामले की जानकारी मिली है और वह निष्पक्ष कार्रवाई सुनिश्चित करेंगी। वहीं वार्ड नंबर 63 के पार्षद सलीम अख्तर ने कहा कि 10 दिन पहले उन्हें सूचना मिली थी कि सिल्वर गार्डन में अवैध रूप से पानी की पाइपलाइन ले जाई गई थी, जिसे निगम के अभियंता की उपस्थिति में कटवा दिया गया है।