City Today News

monika, grorius, rishi

कर्मी सभा कर चुनाव जीत जाएंगे शत्रुघ्न सिन्हा? या हो गया है ओवर कॉन्फिडेंस?

Shatrughan Sinha 1650102434790 1650102435058

आसनसोल लोकसभा में चौथे चरण के तहत 13 मई को चुनाव होने वाला है l चुनाव का नामांकन 14 अप्रैल से हि शुरू हो जाएंगे l यूं तो आसनसोल से तृणमूल कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा महीनो पहले कर दी थी l लेकिन तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा को अब तक सड़कों पर उतरकर प्रचार करते नहीं देखा गया l वे फिलहाल खामोश है l वही तृणमूल के ही बर्दवान दुर्गापुर प्रत्याशी कीर्ति आजाद लगातार लोगों के बीच जनसंपर्क अभियान चला रहें है l आसनसोल लोकसभा से माकपा ने तृणमूल कांग्रेस के बाद अपने प्रत्याशी के नाम कि घोषणा की, किंतु देखा गया की नाम घोषणा के हि बाद से माकपा प्रार्थी जहांनारा खान लगातार लोगों के बीच जा रही है और वोट देने की अपील कर रही है l वहीं भाजपा ने बुधवार को अपने प्रत्याशी की नाम की घोषणा की, गुरुवार को ही प्रत्याशी दिल्ली से आसनसोल पहुंच गए और शुक्रवार को मां घाघरबूढ़ी मंदिर सुबह-सुबह पहुंचे और पूजा अर्चना कर प्रचार के लिए निकल पड़े l चुनाव के लिए जनसंपर्क अभियान चलाना बेहद जरूरी होता है l इससे जनप्रतिनिधि आम लोगों से जुड़ पाते हैं l किंतु अब तक एक महीने में देखा गया कि तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा सिर्फ कर्मी सभा करते हुए ही नजर आए l क्या शत्रुघ्न सिन्हा को टी एम सी के कर्मी हि पार लगाएंगे? या उपचुनाव में 3 लाख से भी ज्यादा वोटो से जीतने के कारण तृणमूल कांग्रेस को ओवर कॉन्फिडेंस हो गया है l खैर हम तो इतना ही कहेंगे कि लोकतंत्र में जनता ही जनार्दन होता है l और जनता के दरबार में गए बगैर, बेड़ा पार होना मुश्किल है l वैसे तो टीएमसी ने अपने प्रत्याशी की घोषणा सबसे पहले की है, लेकिन लगता है जनसम्पर्क को लेकर शत्रुघ्न सिन्हा खामोश हो गये है और जब खामोशी टूटेगी तो वे सबसे पीछे जनसंपर्क अभियान चलाते नज़र आएंगे l

City Today News

ghanty
monika and rishi

Leave a comment