आज संसद भवन में प्रोटेस्ट के दौरान धक्का लगने के कारण बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी हुए जख़्मी। प्रताप सारंगी ने धक्कामुक्की का आरोप राहुल गांधी पर लगाया, उन्होंने कहा की ज़ब वो बाहर निकल रहें थे तो मेरे पीछे के एक नेता को राहुल ने धक्का मारा वो मेरे पर गिरा और मुझे चोट लगी हैं दूसरे तरफ निशिकांत दुबे ने राहुल गांधी पर गुंडागर्दी का आरोप लगाया। वंही पप्पू यादव ने इसे सरासर झूठ करार दिया उन्हीने कहा ज़ब ये घटना घाटी राहुल गाँधी अंदर थे मेने उसे बुलाकर बाहर लाया था l