मंगलवार की अहले सुबह 4 बजे के लगभग बर्णपुर गुरद्वारा के पास एबी टाइप क्वार्टर में नम्बर 46/9 में भयावह आग लग गई l आग इतनी भयावह थी की क्वार्टर में रहने वाले सैल कर्मी नीतीश कुमार की आग में बुरी तरह से झूलसने के कारण मौत हो गई l नीतीश कुमार बार मिल में कार्यरत थे l उनके पड़ोसियों ने बताया की रात 1.30 / 2 बजे के लगभग कुछ जलने की दुर्गन्ध आई बाहर निकल कर देखा वैसा कुछ बभी नहीं दिखा, किन्तु सुबह 4 बजे आग काफ़ी भयावह हो गई तो हमलोगो ने देखा और दमकल विभाग को ख़बर दी l आग तेजी से फ़ैल रही थी l खबर पां कर राज्य की दमकल गाड़ी पंहुची अउ दमकल कर्मी आग बुझाने लगे तो फिर सैल की दमकल गाड़ी आई और दोनों ने मिलकर आग को बुझाया l ज़ब आग बुझी तो पाया नीतीश कुमार पूरी तरह से जल चुके थे l मौक़े पर ही उन्होंने दम तोड़ दिया था l पुलिस बॉडी कब्जे में लेकर बर्णपुर अस्पताल भेज दिया l अनुमान लगाया जा रहा है आग शार्ट शर्किट की वजह से लगी होंगी l आस पास के लोगों ने आरोप लगाया है की टाउन सर्विस द्वारा सही से कार्य नहीं किये जाते है l अधिकतर क्वार्टर में वायरिंग सही नहीं ज्यादातर तार खुली हुई है l जिस कारण शार्ट शर्किट की संभावना बनी रहती है l लोगों ने आरोप लगाया की ये सारी टाउन सर्विस की गलती का नतीजा है l वे लोग ना तो क्वार्टर का रिपेयरिंग करवाते है ना ही वायरिंग जिस कारण दुर्घटना घटती है l