City Today News

monika, grorius, rishi

सातवें चरण के मतदान का हाल, दोपहर 1 बजे तक 40.9 % मतदान

662246446ae45 trinamool congress supporters were accused of stone pelting in chandamari leading to a bjp booth pr 192402487 16x9 1

लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में शनिवार को सात राज्य और एक केंद्र शासित प्रदेश की 57 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं l इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वाराणसी सीट भी शामिल है l जिन सीटों पर आज वोटिंग हो रही है, उसमें पंजाब और यूपी की 13-13 सीटें, पश्चिम बंगाल की 9 सीटें, बिहार की 8 सीटें, ओडिशा की 6 सीटें, हिमाचल प्रदेश की 4 सीटें, झारखंड की 3 सीट और एक चंडीगढ़ सीट शामिल है l
7वे चरण में कई बड़े दिग्गजों की किस्मत दांव पर है l इस फेज में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर हमीरपुर से, ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी डायमंड हार्बर से, लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती पाटलिपुत्र और एक्ट्रेस कंगना रनौत मंडी सीट से मैदान में हैं l

pic


लोकसभा चुनाव 2024 के आखिरी चरण में 57 सीटों पर वोटिंग हो रही है l निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के मुताबिक दोपहर 1 बजे तक 40.09% मतदान दर्ज हुआ है l बिहार में 35.65%, हिमाचल प्रदेश में 48.63%, झारखंड में 46.80%, ओडिशा में 37.64%, पंजाब में 37.80%, उत्तर प्रदेश में 39.31%, पश्चिम बंगाल में 45.07%, चंडीगढ़ में 40.14% मतदान दर्ज हुआ है l

City Today News

ghanty
monika and rishi

Leave a comment