मंगलवार को जामुड़िया कुआ मोड़ आरएसएस क्लब सार्वजनिक दुर्गापूजा का उद्घाटन आसनसोल के सांसद सह अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा द्वारा किया गया l यह पूजा जामुड़िया बोरो एक अंतर्गत वार्ड संख्या 5 में आईजीत किया जाता है। सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने फीता काट कर पूजा पंडाल व प्रतिमा का उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह के पूर्व सांसद शत्रुघ्न सिन्हा, जामुड़िया विधायक हरेराम सिंह, जामुड़िया थाना प्रभारी राजशेखर मुखर्जी, जामुड़िया बोरो चेयरमैन शेख शानदार, तृणमूल कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष सुब्रत अधिकारी, सिद्धार्थ राना, युवा तृणमूल कांग्रेस नेता प्रेमपाल सिंह, गोपी धीवर आदि को सम्मानित किया गया। उद्घाटन समारोह के दौरान सांसद सत्रुधन सिन्हा ने कहा की काफी सौभाग्य है की मां दुर्गा के सारण में आ पाया हूं। उन्होंने कहा की मां दुर्गा की कृपा सभी पर बनी रहे। उन्होंने कहा की राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में बंगाल में हमेशा शांति, तरक्की,खुशाली हो तथा आसनसोल हमेशा हरा भरा रहे।उन्होंने कहा की आसनसोल हमेशा फलता फूलता रहे यही मां दुर्गा से कामना करता हूं। इस मौके पर संसद सत्रुघन सिन्हा,जामुड़िया विधायक हरेराम सिंह, जामुड़िया थाना प्रभारी राजशेखर मुखर्जी, बोरों एक चैयरमेन शेख शानदार, ब्लाक एक अध्यक्ष सुब्रतो अधिकारी, ब्लाक दो अध्यक्ष सिद्धार्थ राणा, प्रेमपाल सिंह, श्यामापद धीवर,गोपी धीवर, काजल दे, वार्ड पार्षद बंदना रूईदास आदि उपस्थित थे।

