रानीगंज के नारायन कुड़ी में ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए कई कार, कार्यालयों में तोड़फोड़ की। मौके पर पुलिस पहुंची। बताया जा रहा है कि कोयला खदान में विस्फोट से बड़े बड़े पत्थर ग्राम में कई घरों के ऊपर गिरे, जिससे मकान में दरार आ गयी।
दोपहर का वक़्त होने के कारण बाहर लोग नहीं थे, नहीं तो जान का नुकसान भी हो सकता था l वैसे कई लोगों को चोट लगने की ख़बर पाई जा रही है l घटना से गुस्साए ग्रामीण, खदान में प्रदर्शन करने पंहुचे । प्रदर्शनकारियों ने ईसीएल सुरक्षाकर्मियों के साथ नोकझोंक की। इसके बाद उत्तेजित भीड़ ने खड़ी कई कारों में तोड़फोड़ की। घटना गुरुवार को रानीगंज थाना क्षेत्र के नारायण कुड़ी कोयला खदान में घटी।